6 नवम्बर 2025 की शाम उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के उजाला नगर, बरेली रोड, में "गौवंशीय" पशु के मांस के नाम पर लम्पट तत्वों ने पूरे हल्द्वानी शहर में उत्पात मचाया। बरेली रोड स्थित रेस्टोरेंट पर तोड़फोड़ की गई। सड़क पर खड़े वाहनों को निशाना बनाया गया। पीलीकोठी क्षेत्र में मुस्लिम दुकानदार पर जानलेवा हमला और दुकान में तोड़फोड़ की गई। उजाला नगर में तो पुलिस के सामने भी लम्पट बेखौफ थे। जिस पर पुलिस लाठीचार्ज करके ही इन लम्पटों पर काबू पा सकी। ये लम्पट "जय श्री राम", "हिंदुस्तान में रहना होगा, जय श्री राम कहना होगा", "जयकारा वीर बजरंगी" जैसे नारे लगा रहे थे। इससे पता चलता है कि लम्पटों का संगठित गिरोह है।
इन लम्पटों के हमलों से हल्द्वानी में डर-भय का माहौल है। आम जन इनसे आतंकित हैं। इस गिरोह से निपटने के लिए पुलिस को कई बार बल प्रयोग करना पड़ा। साथ ही हिन्दू देवी-देवताओं के नारे लगाते हुए मुसलमान दुकानदारों पर हमला करना इनकी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा को जाहिर करता है। ऐसे तत्वों का खुला घूमना समाज के चैन-सुकून के लिए खतरनाक है।
यह हैरान करने वाली बात है कि इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक सिर्फ मुकदमा ही दर्ज किया है। जबकि ऐसे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की जरूरत थी।
प्रगतिशील महिला एकता केंद्र इस पूरी घटना की घोर निन्दा करता है। हल्द्वानी को सांप्रदायिक हिंसा में धकेलने की कोशिश करने वाले दंगाइयों के अपराध की गंभीरता के आधार पर दंगाइयों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करता है। इन पर दंगा भड़काने, जान से मारने के प्रयास, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने आदि। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करता है।
प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी


0 comments:
Post a Comment