June 25, 2020

कोविड19ः कानपुर में सरकारी बाल संरक्षण गृह में नाबालिग बालिकाओं के गर्भवती होने की घटना की जांच की मांग

प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने आज दिनांक 25 जून को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57  बालिकाओं/महिलाओं के कोरोना पोजिटिव होने व 7 नाबालिग बालिकाओं के गर्भवती होने की घटना के विरोध में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन  प्रेषित किया। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र द्वारा  इस घटना को  बहुत दुखद और वीभत्स बताया गया है. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश और बिहार के संरक्षण गृह में लड़कियों/महिलाओं को देह व्यापार व सफेदपोशो की हवस का शिकार होना पड़ा था और अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में यह घटना फिर से सामने आई। इसमें भी आशंका है कि इन नाबालिग  लड़कियों के साथ कोई अमानवीय घटना हुई हो।
    अतः प्रगतिशील महिला एकता केंद्र मांग करता है कि -
1. उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाल संरक्षण गृह की घटना के उच्च स्तरीय जांच हो।
2.संरक्षण गृह में रहने वाली बालिकाओं महिलाओं का निष्पक्ष बयान लिये जाए।
3.संरक्षण गृह के  संरक्षक व आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।जाए।



0 comments:

Post a Comment

Template developed by Confluent Forms LLC; more resources at BlogXpertise