इंक़लाबी मज़दूर केन्द्र के अध्यक्ष साथी कैलाश भट्ट को 26 जनवरी को रुद्रपुर(उत्तराखंड) में मज़दूर पंचायत के बाद उत्तराखंड पुलिस द्वारा उठा लिया गया है. पुलिस उन्हें अज्ञात जगह पर ले गयी है.
गौरतलब है कि 87
साथी कैलाश भट्ट की गिरफ्तारी के खिलाफ 28 जनवरी 2019 को उत्तराखंड भवन पर विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रेषण किया जाएगा। आप सभी से अपील है कि इस प्रदर्शन में भागीदारी कर उत्तराखंड सरकार के इस मजदूर विरोधी कदम का विरोध करें।
स्थान-उत्तराखंड भवन (दिल्ली),निकट माता सुंदरी कॉलेज,
नज़दीकी मैट्रो स्टेशन ITO
दिनांक 28-01-2019
समय-दोपहर 12बजे
28 जनवरी को 11.30 बजे ITO मेट्रो स्टेशन के
गेट नंबर 1 पर इकट्ठा हों.
"जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से,
चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से"
गौरतलब है कि 87
दिन चले इंटरार्क मज़दूरों के जुझारू आंदोलन के दौरान साथी कैलाश पर कई धाराओं के तहत उत्तराखंड पुलिस ने फर्जी मुकदमे लगाए थे. उस समय आंदोलन के दबाव में उत्तराखंड पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटा पायी थी. 26 जनवरी को सिडकुल पंतनगर के विभिन्न कंपनियों में मज़दूरों के शोषण -उत्पीड़न एवं लंबित मांगपत्रों पर श्रम विभाग द्वारा वार्ता न बुलाए जाने के विरोध में मज़दूर पंचायत आयोजित की गयी थी. इस पंचायत के आयोजन को भी प्रशासन ने बाधित करने की कोशिश की. परगनाधिकारी (s.d.m.)रुद्रपुर ने भारी पुलिस बल के साथ आकर मज़दूरों को आयोजन रद्द करने को लेकर धमकाया और गंभीर परिणामों की चेतावनी दी. इ.म.के. अध्यक्ष साथी कैलाश भट्ट व विभिन्न यूनियन प्रतिनिधियों की s.d.m.रुद्रपुर के साथ इस बात को लेकर तीखी नोंक झोंक हुयी थी. उस समय प्रशासन को दबाव में पीछे हटना पड़ा.लेकिन पंचायत ख़त्म होने के बाद घात लगाकर पुलिस ने अपने आवास जाते हुए रास्ते से साथी कैलाश भट्ट को उठा लिया.इस घटना की जानकारी होने पर जब मजदूर प्रतिनिधि रुद्रपुर कोतवाली पहुंचे तो पहले तो पुलिस घटना के बारे में अनभिज्ञिता जाहिर करती रही बाद में उसने बताया कि कैलाश भट्ट की गिरफ्तारी किच्छा पुलिस ने की है.किच्छा रुद्रपुर से 25-30 किलोमीटर दूर एक कस्बा है जहां इन्टरार्क कम्पनी का दूसरा प्लांट स्थित है.
इंक़लाबी मज़दूर केंद्र साथी कैलाश भट्ट की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए उत्तराखंड पुलिस की इस कायराना कार्रवाई की तीखी भर्त्सना करता है. इंक़लाबी मज़दूर केंद्र सभी मज़दूर भाइयों, मज़दूर यूनियनों, मज़दूर संगठनों एवं मज़दूर वर्ग के सहयोगियों-समर्थकों एवं न्यायप्रिय जनता से अपील करता है कि उत्तराखंड पुलिस कि इस कायराना कार्रवाई का पुरजोर विरोध करें.साथी कैलाश भट्ट की गिरफ्तारी के खिलाफ 28 जनवरी 2019 को उत्तराखंड भवन पर विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन प्रेषण किया जाएगा। आप सभी से अपील है कि इस प्रदर्शन में भागीदारी कर उत्तराखंड सरकार के इस मजदूर विरोधी कदम का विरोध करें।
स्थान-उत्तराखंड भवन (दिल्ली),निकट माता सुंदरी कॉलेज,
नज़दीकी मैट्रो स्टेशन ITO
दिनांक 28-01-2019
समय-दोपहर 12बजे
28 जनवरी को 11.30 बजे ITO मेट्रो स्टेशन के
"जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के हथियारों से,
चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से"
0 comments:
Post a Comment