साथियों,
7 जनवरी की रात इंकलाबी मजदूर केंद्र के एक क्रांतिकारी नेता साथी दानवीर हमारे बीच नहीं रहे। साथी दानवीर की यह आकस्मिक और असमय मृत्यु से हम सभी शोकसंतप्त हैं।
इंकलाबी मजदूर केंद्र के पूर्णकालिक कार्यकर्ता साथी दानवीर अपने छात्र जीवन से ही समाज परिवर्तन व शोषण विहीन समाज की स्थापना के संघर्ष से जुड़ गए थे और इसे अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य बना लिया था। वह छात्र जीवन के दौरान ही परिवर्तनकामी छात्र संगठऩ में शामिल हुए और छात्र जीवन पूरा होने के बाद पहले क्रांतिकारी लोकअधिकार संगठन व उसके बाद में इंकलाबी मजदूर केंद्र में शामिल होकर मजदूर वर्ग के मुक्ति संघर्ष के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। साथी दानवीर एक जुझारू व समर्पित कार्यकर्ता थे जो पूरी लगन के साथ अंतिम समय तक संगठन का काम करते रहे। साथी दानवीर के रूप में मजदूर मुक्ति संघर्ष ने एक जुझारू योद्धा खो दिया है।
प्रगतिशील महिला एकता केंद्र मजदूर मेहनतकशों के इस संग्रामी योद्धा को भावभीनी श्रंद्धाजलि देता है और संकल्प लेता है कि वह साथी दानवीर के शोषण विहीन समाज के लिए संघर्ष के परचम को हमेशा बुलंद रखेगा।
7 जनवरी की रात इंकलाबी मजदूर केंद्र के एक क्रांतिकारी नेता साथी दानवीर हमारे बीच नहीं रहे। साथी दानवीर की यह आकस्मिक और असमय मृत्यु से हम सभी शोकसंतप्त हैं।
इंकलाबी मजदूर केंद्र के पूर्णकालिक कार्यकर्ता साथी दानवीर अपने छात्र जीवन से ही समाज परिवर्तन व शोषण विहीन समाज की स्थापना के संघर्ष से जुड़ गए थे और इसे अपने जीवन का मुख्य उद्देश्य बना लिया था। वह छात्र जीवन के दौरान ही परिवर्तनकामी छात्र संगठऩ में शामिल हुए और छात्र जीवन पूरा होने के बाद पहले क्रांतिकारी लोकअधिकार संगठन व उसके बाद में इंकलाबी मजदूर केंद्र में शामिल होकर मजदूर वर्ग के मुक्ति संघर्ष के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। साथी दानवीर एक जुझारू व समर्पित कार्यकर्ता थे जो पूरी लगन के साथ अंतिम समय तक संगठन का काम करते रहे। साथी दानवीर के रूप में मजदूर मुक्ति संघर्ष ने एक जुझारू योद्धा खो दिया है।
प्रगतिशील महिला एकता केंद्र मजदूर मेहनतकशों के इस संग्रामी योद्धा को भावभीनी श्रंद्धाजलि देता है और संकल्प लेता है कि वह साथी दानवीर के शोषण विहीन समाज के लिए संघर्ष के परचम को हमेशा बुलंद रखेगा।
0 comments:
Post a Comment