December 18, 2014

सांप्रदायिकता फैलाने वालों को विरोध करते समय प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र तथा परिवर्तनकामी छात्र संगठन के साथ किया गया दुर्व्यवहार और मार-पीट



लालकुआँ (नैनीताल), उत्तराखण्ड -  16 दिसंबर को एक लड़का और लड़की के घर से चले जाने के की घटना को हिंदुत्ववादी संगठनों के सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश की क्योंकि लड़का मुस्लिम था और लड़की हिंदु। लड़की के घर वालों ने लड़के पर अपहरण का केस दर्ज कराया जिसको पुलिस ने दर्ज कर लिया लेकिन लड़के के परिजनों द्वारा अपने लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने पर पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज नहीं की। इसी बीच ऐसे मुद्दों की ताक में बैठे रहने वाले सांप्रदायिक संगठन (आर.एस.एस, बजरंग दल, भाजपा और एबीवीपी) अपने पूरे दम खम से इस मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने और मुस्लिमों के खिलाफ जहर उगलने में मशगूल हो गए। उन्होंने जुलूस निकालकर, कोतवाली का घेराव कर डीएम से मिलकर अपनी सक्रियता का प्रदर्शन किया।  इससे पूर्व लालकुंआ में ही 7 वर्षीय बालिका चंचल के गुम होने पर हमारे द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान निमंत्रण देने के बाद भी एक भी दिन संगठनों के नेताओं/कार्यकर्ताओं ने अपनी शक्ल तक भी नहीं दिखाई। असल में यही पाखंड ही इन का चरित्र है।

14 दिसंबर में इन संगठनों ने सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर महिला सुरक्षा के नाम पर एक महापंचायत का आयोजन किया जिसका प्रचार पूरे इलाके भर में माईक से किया गया। यह जानते हुए कि इस मुद्दे को लेकर शहर में पहले ही काफी तनाव है, पुलिस प्रशासन ने इन महापंचायत को नहीं रोका। महापंचायत में परिवर्तनकामी छात्र संगठन व प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र के कार्यकर्ता भी पहुंचे। महापंचायत में मुस्लिमों के खिलाफ जमकर जहर उगला गया। आर.एस.एस और भाजपा के नेताओं से आगे बढ़कर सपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह अपनी कट्टरपंथी और सांप्रदायिक सोच का मुझाहिरा कर रहे थे। वे अपने को आर.एस.एस और भाजपा से भी बड़ा सांप्रदायिक राजनीति का चैंपियन घोषित करना चाह रहे थे। संजय सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर हमें दंगा मंजूर है जिससे हमारे हिंदु समाज का सर गर्व से ऊंचा उठा रहे। आर.एस.एस के नेता राधेश्याम यादव ने कहा कि हिंदू समाज का सर शर्म से ना झुके इसके लिए जरूरी है कि हिंदू समाज का सर शर्म से ना झुके इसके लिए जरूरी है कि उस लड़के को लालकुंआ में कदम न रखने दिया जाए। बजरंग दल के नेता ने कहा कि हिंदू लड़कों द्वारा मुस्लिम लड़कियों से शादी करने पर उनको कोई नहीं पूछता सब मुस्लिमों को पूछते हैं। इसलिए हमें एक ऐसा हिंदू कोष बनाना चाहिए ताकि ऐसे लड़कों पर उससे खर्च किया जा सके। ये बातें तो खुलेआम 400 लोगों के बीच कही जा रही थी। सुनने मे ये भी आ रहा है कि कई गुप्त बैठकें शहर में की गईँ। उनमें कितना जहर उगला गया होगा इसकी कल्पना की जा सकती है।

December 15, 2014

प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र एवं परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने पंचायत को खाप पंचायत का दर्जा दिया



लालकुआँ में एक लड़के व लडकी के गायब हो जाने के कारण हिन्दुत्तववादी संगठनों ने एक महापंचायत बुलाई थी। जिसमें क्षेत्र के लोगों को बुलाया था। महापंचायत में RSS ,बजरंगदल इनके अन्य हिन्दुत्तववादी संगठनों के सैकड़ों लोग शामिल थे। महापंचायत में प्रगतिशील महिला एकता  केन्द्र एवं परिवर्तनकामी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं को भी बुलाया था। प्रगतिशील महिला एकता  केन्द्र की बिंदु गुप्ता ने कमेटी गठन के सुझाव का विरोध इस तर्क के साथ किया कि छात्रा और युवक दोनों की राय जाननी जरूरी है। इस सवाल पर महापंचायत में मौजूद अधिकतर लोगों ने सुझाव का विरोध कर दिया। जिसके बाद प्रगतिशील महिला एकता  केन्द्र एवं परिवर्तनकामी छात्र संगठन  ने पंचायत को खाप पंचायत का दर्जा दिया। उनके ऐसा करते ही महापंचायत में RSS, बजरंगदल इनके अन्य संगठनों के सैकड़ों लोगों ने प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र एवं परिवर्तनकामी छात्र संगठन के 4 कार्यकर्ताओं पर पंचायत के दौरान महिला साथियों के साथ धक्का-मुक्की व अभर्द्ता की पछास के पुरुष साथी के साथ मारपीट की   क्योंकि यह लोग इनकी पूरी ही झूठ पर टिकी राजनीति का पर्दाफाश कर रहे थे। सभी न्याय प्रिय व संवेदनशील साथियों से अपील है की इनका विरोध करें।

दिनांक 14 -12 - 2014 को अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट 

महापंचायत में ‘महाभारत’

Updated @ 5:30 AM IST
लालकुआं (नैनीताल)। छात्रा को अपहृत करने वाले आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर रविवार को बुलाई गई महापंचायत ‘महाभारत’ में बदल गई। घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कमेटी बनाने के सुझाव का परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछासं) और प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं ने विरोध कर दिया। खूब हंगामा किया गया।
शुरूआत में दो घंटे चली बैठक में पुलिस-प्रशासन से मांग की गई कि स्कूलों और कोचिंग सेंटरों से आते-जाते वक्त छात्राओं का पीछा करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गौला रोड, ट्रांसपोर्टनगर और राजकीय इंटर कालेज क्षेत्र में सादी वर्दी में महिला पुलिस-पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात करने पर जोर दिया गया। लोगाें ने छात्रा को भगाकर ले जाने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। कहा कुछ बाहरी लोग क्षेत्र में बिना सत्यापन यहां की फि जा बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए कमेटी के गठन का सुझाव दिया गया।
इसी बीच प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की बिंदु गुप्ता ने कमेटी गठन के सुझाव का विरोध इस तर्क के साथ किया कि छात्रा और युवक दोनों की राय जाननी जरूरी है। इस सवाल पर महापंचायत में मौजूद अधिकतर लोगों ने सुझाव का विरोध कर दिया। महिला एकता केंद्र की ज्योति गुप्ता और पछासं के महेश ने पंचायत को खाप पंचायत का दर्जा देते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मामला बिगड़ता देख मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दो गुटों में बंटे लोगों को समझा बुझाकर महापंचायत समाप्त करने के निर्देश दिए।
महापंचायत में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष शेखर उपाध्याय, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गुरदीप सिंह, महामंत्री गुरदयाल मेहरा, भाजपा महामंत्री पवन चौधरी, शेखर जोशी, चौधरी सर्वदमन सिंह, सभासद राजकुमार सेतिया, धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, महेश चौधरी, बलवंत खुराना, सपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, बिंदु गुप्ता, महेश चंद्र, दयानाथ प्रजापति, राजीव पंडित, मनीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद थे। संचालन समाजसेवी जीवन कबडवाल ने किया। वहीं, समापन के बाद कुछ लोगों ने पछासं और प्रगतिशील महिला एकता केंद्र कार्यकर्ताओं पर क्षेत्र की शांति भंग का आरोप लगाया तो पछासं के महेश ने कुछ युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया है।





December 3, 2014

भोपाल गैस त्रासदी

भोपाल गैस त्रासदी को आज 30 साल हो गए।  लेकिन भोपाल के लोगों की न्याय के लिए जिद आज भी जारी है।  20,000  से ज्यादा लोगों के हत्यारे यूनियन कार्बाइड के मालिकों और अधिकारियों को इस मामले में केवल 2 वर्ष की सजा सुनाई जबकि उनमें से किसी को भी आज तक एक भी दिन जेल में नहीं रहना पड़ा।  और आज BJP के दिग्गज नेता और बड़बोले प्रधान मंत्री विदेशों में घूम-घूम कर दुनिया को न्यौता दे रहे हैं की हमारे यहाँ आओ, कंपनी खोलो और मुनाफा लूटो इतना सस्ता और अधिक मज़दूर आपको केवल भारत और केवल भारत में ही मिल सकते हैं।   यूनियन कार्बाइड भी एक विदेशी अमेरिकन कंपनी थी।  जिसे DOW CHAMICAL   ने खरीद लिया था।  और दोनों कंपनियां अब उस दुर्घटना की हर जिम्मेदारी से बचना चाहती हैं। 

दूसरी तरफ फैक्ट्रियों-खदानों-कारखानों में काम  करने वाले मज़दूर और जनवादी और प्रगतिशील जनता हैं जो अपने हकों के लिए लड़ती हैं भारत सरकार उन्हें देश में निवेश और शांति व्यवस्था के नाम पर जेलों में ठूंस देती है। मारूति के कबाड़ में लगी आग में दम घुटने की वजह से एक HR मैनेजर की मौत की पुष्टि मैनेजर की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हो चुकी है।  उसके बावजूद मारुती के 147  मज़दूर हैं जो बिना किसी कसूर  के 2 साल से  जेल में बंद हैं।  जिनको एक दिन की भी बेल  नहीं दी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट कहता है कि उनको छोड़ने से  विदेशी निवेश प्रभावित होगा।  

March against communalism

Joint Appeal

Join Hands to Make ‘Sampradayikta Virodhi March’ a Grand Success !

Date: 6th December, 2014, Time: 11 AM
Assembly Place: Mandi House, Delhi



Dear Friends,

In the current phase of corporate-communal offensive under Narendra Modi regime, 6th December 2014 has an exceptional implication. We have been remembering the date (when the historical Babari Masjid was demolished by the Hindutva forces in 1992) not only as solidarity to the minority Muslim community, but also as a challenge to defend secularism and diversity of the country.

During the last six months well planned and consolidated attacks on minority communities (especially Muslims) and democratic-forces have intensified to a great extant. Hindutva forces are going all-out to create communal tension and hate mongering across the country. More than 600 communal clashes in UP during the first nine weeks of Modi rule and the recent attacks on  Muslims in Bawana and Trilokpuri in Delhi are glaring examples of their nefarious plan. Hindutva forces have also attacked anti-communal programmes in Patna, Pune and Lucknow. The state under the leadership of Modi is not only a silent spectator of communal violence perpetrated by Hindutva forces but is culpable of the crime. Authoritarian Modi government is also preparing the ground to crackdown on all shades of people’s movement.

The challenge before the secular, democratic and pro-people forces of the country is grave and manifold. We are organizing a ‘Sampradayikta Virodhi March’ (Anti-communal March) from Mandi House to Jantar Mantar, Delhi on 6th December, 2014. We are gathering at Mandi house at 11 AM.  Let us come together and resolve to organize a broad-based resistance against the offensive of communal Hindutva forces.

We, earnestly appeal to all secular, democratic and pro-people organizations and individuals to participate in the Joint March. Please bring your own banners, leaflets, placards and make the March a grand success. Please endorse our Joint Appeal and circulate it widely.

Hoping for positive response.

We, the Undersigned:

1. All India Students Association (AISA)
2. All India Federation of Trade Unions (AIFTU)
3. Democratic Students Union (DSU)
4. Inkalabi Majdur Kendra (IMK)
5. Morcha (Magazine)
6. Majdur Patrika
7. Nowruz
8. Parivartankami Chhatra Sangthan (PACHHAS)
9. People’s Democratic Front of India (PDFI)
10. Pragatisheel Mahila Ekta Kendra
11. Pratidhwani
12. Revolutionary Cultural Front (RCF)
13. Students For Resistance (SFR)
14. Sanhati, Delhi
15. Viplav Sanskritik Manch (VSM)
Template developed by Confluent Forms LLC; more resources at BlogXpertise