प्रगतिशील महिला एकता केंद्र ने अन्य प्रगतिशील व जनवादी संगठनों के साथ मिलकर बिलासपुर, छत्तीसग़ढ में महिलाओं की नसबंदी के दौरान हुई मौतों के विरोध में प्रदर्शन किया जिसमें वक्ताओं ने सरकार की जनसँख्या नियंत्रण की गरीब, मज़दूर एवं महिला विरोधी नीति का विरोध किया तथा उसमें परिवर्तन की मांग की। वक्ताओं ने कहा की बिलासपुर में हुयी मौतों के लिए प्रशासन व उसकी स्वास्थय सम्बन्धी नीतियों को जिम्मेदार बताया। वक्ताओं ने इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए आये प्रदर्शनकारियों की विडिओ रिकॉर्डिंग करने को लेकर सवाल उठाये। उन्होंने कहा की प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों की विडिओ रिकॉर्डिंग कराना, लाशों के बीच मंत्रियों का ठहाके लगाना बिलासपुर में हुयी मौतों पर छत्तीसगढ़ सरकार व उसके मंत्रिओं की संवेदनहीनता को दिखाती है।
0 comments:
Post a Comment