2 सितम्बर की हड़ताल काे प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र ने पूरा समर्थन दिया। 2 सितंबर की आम हड़ताल के लिए प्रचार करने के दौरान 31 दिसंबर को हरिद्वार में इमके महासचिव अमित व अन्य दो कार्यकर्ताओं का इंकलाबी मजदूर केन्द्र तथा परिवर्तनकामी छात्र संगठन के साथ संयुक्त बैठक कर विराेध किया। सभा में कहा कि मजदूराें के जाे नाममात्र के अधिकार बचे हुए हैंं, सरकार उनकाे भी छीनने जा रही हैा उनकी अावाज काे हर तरीके से दबाया जा रहा हैा इसी के तहत इमके के साथियों काे गिरफ्तार किया गया हैा बैठक में इंसाफ पसंद लाेगाें का अाह्वान किया गया कि वे 2 सितम्बर की देश व्यापि हड़ताल के समर्थन में अायें। तथा सरकार की दमन व मजदूर विरोधी नीतियाें का पुरजाेर विराेध करें।